क्या आपको भी मेरी तरह फिल्मों में सस्पेंस ट्विस्ट और थ्रिल देखना पसंद है तो तैयार हो जाओ क्युकी साउथ इंडियन सिनेमा में आपके लिए खज़ाना है साउथ सिनेमा सस्पेंस थ्रिल फ़िल्में बनाने में मास्टर है तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं हाल ही में रिलीज हुई 6 दमदार साउथ सस्पेंस थ्रिलर फिल्में, जो हिंदी में भी उपलब्ध हैं ये फिल्में आपको अपने आखिरी सीन तक साथ बांधकर रखने में कामयाब होंगी।
इस आर्टिकल में हम आपको सभी फिल्मों के नाम के साथ साथ IMDB रेटिंग, स्टोरी के बारे में शार्ट में और आप इन्हें कहाँ से देख सकते हो इसके बारे में बताएँगे जिससे आपको ये पता चल सकेगा की ये फिल्में आपको देखनी चाहिए या नहीं तो चलिये दोस्तो जानते है Top 6 South Suspense Thriller Movies In Hindi के बारे में।
अगर आप कुछ ऐसी फिल्मों की तलाश में हैं जो आपके दिमाग को पूरी तरहा से हिला के रख दें, तो साउथ की ये साउथ की ये 6 बेहतरीन सस्पेंस थ्रिलर फिल्में आपका दिल जीत लेंगी बताई गई हर एक फिल्म में ऐसा मोड़ है जो आपकी सोच को पलट कर रख देगा।
1 - Trending (Tamil)
IMDb रेटिंग: ⭐ 6.5/10
कहानी की बात की जाये तो इसमें देखने के लिए मिलता है की दो मशहूर यूट्यूबर्स declining in popularity से जूझते हुए एक खतरनाक डिजिटल गेम में फंस जाते हैं ये एक टाइम में काफी पॉपुलर होते है लेकिन धीरे धीरे इनकी लोकप्रियता ख़तम हने लगती है जिससे उनका रिश्ते और जि़ंदगी दोनों दांव पर लग जाती हैं आगे इस कहानी में क्या होता है जानने के लिए आपको इसे देखना पड़ेगा।
इस मूवी को आप SunNXT पर हिंदी डब या सबटाइटल विकल्प के साथ देख सकते हो।
2 - DNA (Tamil)
IMDb रेटिंग: ⭐ 7.9/10
कहानी की बात की जाए तो इसमें देखने के लिए मिलता है की एक जोड़ा जब अस्पताल में अपनी बेटी के DNA टेस्ट करवाता है तो उसे पता चलता है की वो बच्चा उनका नहीं है और अस्पताल भी अपनी गलती मानने से इंकार कर देता है जिसके बाद वो एक काफी बड़े मेडिकल साजिश की परतें खुलने लगता है जिसके बाद एक खौफनाक सच दुनिया के सामने आता हैं।
आप इस फिल्म को JioHotstar (हिंदी समेत कई भाषाओं में उपलब्ध) देख सकते हो।
3 - Pravinkoodu Shappu (Malayalam)
IMDb रेटिंग: ⭐ 6.9/10
कहानी की बात की जाए तो इसमें देखने के लिए मिलता है एक दुकान में 11 लोग साथ में रात बिताते है अगले दिन दुकान का मालिक के मृत मिलता है जिसके बाद जब Inspector जांच में उतरता है, तो सामने आती है ह्यूमर, सस्पेंस और गांव की राजनीति की गहरी परतें इसका सस्पेंस काफी अच्छा है।
आप इस मूवी को SonyLIV (हिंदी डब उपलब्ध) देख सकते हो।
4 - ID: The Fake (Malayalam)
IMDb रेटिंग: ⭐ 6.3/10
कहानी की बात करें तो सोचो अगर एक आदमी की पहचान ही falsified हो जाए तो उसका सामना करें कौन? यह फिल्म cybercrime की गंभीर दुनिया से अच्छे से मिलवाती है साथ ही धोखाधड़ी और पहचान खोने की भयावहता को अच्छे से उजागर करती है।
आपको बता दें की Saina Play (Hindi Dub की घोषणा संभावित)
5 - Sabdham (Tamil)
IMDb रेटिंग: ⭐ 6.1/10
इसकी कहानी एक paranormal investigator के इर्द गिर्द घूमती हुई नजर आती है ये उन रहस्यमयी मौतों की तहकीकात की तहकीकात करता है जिन्हें लोग भूत-प्रेत से जोड़ कर देख रहे होते है लेकिन जब विज्ञान और आत्मा के टकराव में सस्पेंस आ जाता है फिर इस कहानी में क्या होता है जानने के लिए फिल्म देखनी होगी।
फिलहाल थिएटर में (Hindi डब संभावना भविष्य में) जल्द ही OTT पर आने वाली है।
6 - Adhipatra (Kannada)
IMDb रेटिंग: ⭐ 8.4/10
इस फिल्म की कहानी एक पुलिस ऑफिसर Athreya आस पास घूमती है जो कर्नाटक के तटवर्ती इलाके में एक हत्या की गुत्थी सुझाने में लगा होता है यहाँ लोक संस्कृति, लोककथा और रहस्य एक साथ गुंथे हुए हैं और यहाँ एक के बाद बाद एक मौत हो रही होती है आगे क्या होता है जानने के लिए फिल्म देखनी होगी।
फिलहाल थिएटर में (Hindi डब की संभावना भविष्य में) जल्द ही OTT पर आने वाली है।
अंतिम शब्द - आपको बता दूँ की इन फिल्मों में सिर्फ मर्डर या मिस्ट्री ही नहीं बल्कि इमोशन्स साइकोलॉजी और जिंदगी की कड़वी सच्चाई को दिखाया गया है अगर आप सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों को देखना पसंद करते हैं तो ये 6 फिल्में आपकी वॉचलिस्ट में ज़रूर होनी चाहिए।
0 टिप्पणियाँ
Please Do Note Enter Any Spam Link In The Comment Box