Responsive Ad Code Here

Third Eye App को कैसे Use करे? - Third Eye Apk



हैलो दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम आपको Third Eye App Review In Hindi 2023 Third Eye App को कैसे use करे इन हिन्दी के बारे में जानकारी देंगे मे आपको बता दूँ की ये app आपको हमेशा बहुत काम मे आयेगी यदि कोई व्यक्ति आपके मोबाइल में गलत पासवर्ड डालेगा तो ये app उस व्यक्ति की फोटो क्लिक कर लेगा और फिर आप देख सकते हैं किस ने आपके फोन में गलत पासवर्ड डाला हैं।

Third Eye App कैसे use करें?

दोस्तों अगर आप Third Eye App की पूरी जानकारी वीडियो मे देखना चाहते हैं तो नीचे वीडियो का link दिया गया है उस लिंक पर क्लिक करके विडियो को youtube मे जाके देख सकते हो और हाँ इस Third Eye App को डाउनलोड link भी नीचे दिया गया है उस पर क्लिक करके इस ऐप को प्ले स्टोर से download कर सकते हो।
स्टेप 1. पन ऐप को open करने के बाद Skip करना हैं फिर चार Permission को Allow करना हैं और फिर से Skip करना होगा उसके बाद OK पर क्लिक कर  दे अब यहाँ पर आपको Activate this device admin app पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपको Allow display over other app की सेटिंग को खोलना हैं फिर बेक आना हैं उसके बाद कुछ नहीं करना ये ऐप ओपेन हो जाएगा।
स्टेप 2.  उसके बाद उपर आपको 2 ऑप्शन मिलेगे Gernel और Photo Log। Gernel पर क्लिक करना है फिर Intruder detection की सेटिंग को ऑन कर देना हैं। फिर Number of unlock attempts की सेटिंग पर क्लिक कर दे फिर एक नंबर सेट देना है।

स्टेप 3. अब आपको Photo Log के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं यहाँ आप उन लोगों की फोटो को देख सकोगे जिन लोगों ने आपके मोबाइल में wrong पासवर्ड डाला होगा फोटो के साथ साथ आप यहाँ पर टाइम भी देख   सकते हो की किस टाइम आपका  फोन किसी और ने छुआ था और wrong पासवर्ड डालने की कोशिश  की थी

स्टेप 4. अब अगर आपको ये एप्लीकेशन को Uninstall करना हैं तो अंदर से करना होगा क्यूकी ये App Drow से डिलीट नहीं होता है अब इस ऐप को डिलीट करने के लिए आपको उपर 3 बिंदी पर क्लिक करना होगा अब यहाँ पर सब से नीचे Uninstall का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक करना  होगा उसके बाद ok पर तो ये app आपके फोन से डिलीट होगा।

App Features :
1. The app automatically takes a photo while someone enters the wrong PIN, Pattern or Password.
2. Notification about wrong attempts while you unlock the lock screen.
3. Last Unlock Time feature will show you the previous lock screen unlock time. With that, you can easily find if someone used your mobile without your knowledge.
4. A detailed photo logs of the mobile snoopers.
5. A lot more customization settings.

Third Eyes App को download कैसे करें ?
इस ऐप को download करने के लिए आपको नीचे दिये गए download वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा आप सीधे google play store मे चले जाओगे बहा से आप इस app को अपने phone मे इन्स्टाल कर सकते हो।

दोस्तो अगर आपको हमारी दी गई जानकारी अच्छी लगी तो आप हमरे इस पोस्ट को आपने दोस्तो मे whatsapp पर जरूर share करना और आपको हमारी ये जानकारी Third Eye App Review In Hindi 2023 Third Eye App को कैसे use करे इन हिन्दी कैसी लगी आप हमे कमेंट करके जरूर बताना शुक्रिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ