मस्तराम एमएक्स प्लेयर (MX Player) की एक बोल्ड वेब सीरीज है जिसके 10 एपिसोड है इस सीरीज को लोगो ने इतना ज्यादा पसंद किया की ये एक वक्त पर एमएक्स प्लेयर पर सबसे ज्यादा देखे जले वाली वेब सीरीज बन गई थी मस्तराम वेब सीरीज में 10 कहानियों को बेहद रोमांचक ढंग से प्रस्तुत किया गया है इस वेब सीरीज में मुख्य कलाकार के तौर पर अंशुमन झा, रानी चटर्जी, जगत रावत, आदि हैं।
मस्तराम सीरीज में आपको राजाराम नाम के एक लेखक की कहानी दिखाई गई है राजाराम को पब्लिशिंग हाउसेस के मुताबिक काफी बोरिंग और असफल लेखक माना बता कर उनकी कहानी को ठुकरा दिया जाता है लेकिन सीरीज की कहानी तब मोड़ लेती है जब राजाराम कुछ ऐसी रोमांच से भरी रोमांटिक कहानियाँ लिखता है जो तुरंत हिट हो जाती हैं।
एमएक्स प्लेयर की पॉपुलर वेब सीरीज मस्तराम को मनाली की वादियों में शूट किया गया था इस सीरीज रानी चटर्जी ने एक चना बेचने वाली लड़की का किरदार निभाया है मस्तराम एक इंडियन वेब सीरीज हैं जिसे Almighty Motion Picture द्वारा प्रोड्यूस किया गया हैं अगर बोल्ड वेब सीरीज की बात हो तो मस्तराम का नाम पहले स्थान पर आता है।
तो आज के इस पोस्ट में हम आपको Mastram Web Series Cast के बारे में बताने वाले है ये एक बोल्ड ड्रामा वेब सीरीज है जो 18+ लोगो के लिए है अगर आपकी उम्र 18 साल से काम है तो आप मस्तराम वेब सीरीज को ना देखें क्युकी इस सीरीज में कुल 10 एपिसोड है और ये सभी बोल्ड सीन से भरे है इस लिए आप मस्तराम वेब सीरीज को परिवार या बच्चो के साथ भी नहीं देख सकते हो अकेले में ही देख सकते हो।
मस्त राम वेब सीरीज स्टोरी - Mastram Season Story
मस्तराम वेब सीरीज की कहानी की शुरुआत एक लड़के से होती है जिसका नाम राजाराम होता है राजाराम एक राइटर होता है और काफी सीधा भोला भला दीखता है लेकिन वो जो भी कहानी लिखता है उसे कोई भी नहीं छापता है क्युकी वो पुराने ख़यालात वाली कहानी लिखता है जिसे कोई भी पढ़ना नहीं चाहता है।
फिर एक दिल बुक पब्लिशर्स उससे कुछ कामुक, रोमांटिक, मसालेदार कहानियां लिखने के लिए बोलता है फिर क्या था राजाराम ऐसी कहानियां लिखने से पहले उस दृश्य को अपने मन में विचार करता है ऐसे करते-करते वह मस्तराम की कहानियां लिखता है जिसे बुक पब्लिशर्स छापने के लिए राजी हो जाता है जिसके बाद ये बुक इतनी ज्यादा सेल होती है की कुछ ही समय में राजाराम फेमस हो जाता है।
जिसके बाद राजाराम की जिंदगी एक दम से बदल जाती है फिर वो एक से बढ़कर एक कामुक कहानी लिखता जाता है और लोगो को उसकी कहानी पसंद आती जाती है राजाराम एक लड़की से प्यार करने लगता है और उसको उस लड़की से शादी भी करनी है लेकिन उस लड़की को को ये नहीं पता होता है की वो लड़का ही मस्तराम है जो कामुक कहानियां लिखता है।
क्युकी वो लड़की इस राईटर को बिलकुल भी पसंद नहीं करती है और वो ये बात राजाराम के बताती है की ये राईटर कितना घटिया जो ऐसी कहानियां लिखता है इस लिए राजाराम उस लड़की को नहीं बताना चाहत की वो राईटर कोई नहीं में हूँ लेकिन फिर एक दिन ये बात उसे पता चल जाती है फिर आगे की कहानी में क्या होता है ये जानने के लिए आपको इस सीरीज को देखना होगा।
How To Watch Mastram Web Series All Episodes
अगर आप भी मस्तराम वेब सीरीज को देखना चाहते हो तो सबसे पहले आपके मोबाइल में एम एक्स प्लेयर ऐप होना चाहिए अगर आपके मोबाइल में ये ऐप नहीं है तो आप इसे गूगल प्ले स्टोर से इनस्टॉल कर सकते हो उसके बाद एम एक्स प्लेयर को ओपन करें उसके बाद Web Series वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब यहाँ पर आपको Mastram लिख के सर्च करना होगा सर्च करते ही आपके सामने मस्तराम वेब सीरीज आ जाएगी यहाँ पर Mastram Web Series के सारे एपिसोड आपको मिल जायेंगे यहाँ से आप अपने मोबाइल में MastramWeb Series Download भी कर सकते हो और बाद में देख सकते हो।
Mastram - Web Series Details
Language | Hindi |
Genre | Web Series, Romance, Bold, Drama |
Release Date | 30 April 2020 |
Director | Harish Vyas |
Seasons | Season 1 (10 Episodes) |
- Anshuman Jha (Rajaram)
- Jagat Singh Rawat (Mama)
- Aakash Dabhade (Gopal)
- Aabha Paul (Sarita Nair)
- Nehal Vadoliya (Nanda)
- Leena Sharma (Madhu's Mother)
- Ambika (Pushpa)
- Saurabh (Madhu's Friend's BF)
- Col Ravi Sharma (Vishambhar Madhu's father)
- Madhu Sharma (Fat Receptionist)
- Avtar Singh (Chaiwala)
- Gurjant Singh (Barber Boy 1)
- Shikha Sinha (Sonu Dhoban)
- Sukhwinder (Lorry Driver)
- Snower Sania (Vasudev Sadhana)
- Vineet (Kid Vendor)
- Prakriti (Sapna)
- Prabhjyot Singh (Sardar Kid)
- Chandru Bhan (PT Teacher)
- Harshita Kushwaha (Asha)
- Ravi Sharma (Vishambar (Madhu's Father)
- Majid Khan (Radhiwala / Old Man
- Isha Chabbra (Madhu's Bua)
- Neelam (Brinjal Girl)
- Sanket (Married Man)
- Komal (Married Woman)
- Sidharth Bhardwaj (Bookseller)
- Kamalika Chanda (Secretary)
- Garima Jain (Abhinetri Indurekha)
- Jarnal (Constable NathuRam)
- Rani Chatterjee (Raani)
- Tara Alisha Berry (Madhu)
- Murari Kumar (Laadhu Ram)
- Amrita Das Gupta (Chhoti Bahu)
- Ashmita Jaggi (Inspector Gayatri 'Geetu)
- Vivekanand Jha (Golu Dhobi)
- Aashish Khandelwal (Guitar Boy)
- Vipin Nayyar (Sandesh- Scooter Rider)
- Kunal Oberai (Lorry Cleaner)
- Mohit Parashar (Chhoti Bahu's Husband)
- Piyush (Vaibhav)
- Tarun Chauhan (Mr. Nair)
- Kenisha Awasthi (Miss Rita (Teacher)
- Rajinder Sharma (Baniya)
- Jignesh Joshi (Anil- Laadhu's son)
- Vipin Sharma (Durga Prasad)
0 टिप्पणियाँ
Please Do Note Enter Any Spam Link In The Comment Box