Responsive Ad Code Here

How To Download Instagram Reels - Instagram Reels विडियो कैसे Download करें?

Instagram Reels कैसे Download करे - Instagram आज के समय में लगभग सभी इस्तेमाल करते है कुछ समय पहले Instagram अपने यूसर के लिए Reels का एक न्यू फीचर लाया था और इसको यूसर ने काफी ज्यादा पसंद भी किया।


Instagram का ये फीचर बिलकुल Tiktok के जेसा है लेकिन आप Instagram Reels Download नहीं कर सकते लेकिन आज में आपको तीन ऐसे तरीके बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप Instagram वीडियो को कैसे डाउनलोड करते है ये सीख जाओगे।


जैसा की ये बात हम सब जानते है की Instagram एक बहुत ही ज्यादा Popular सोशल मीडिया प्लेटफार्म हैं और हर दिन इसके यूसर की संख्या बहुत ही तेजी से बढ़ती ही जा रही हैं यहाँ पर आप अपने दोस्तो से चैट या विडियो कॉल कर सकते हो Video या फोटो शेयर कर सकते हो।


Instagram Reels क्या है?

अगर आपको नहीं पता तो बता दें की Instagram Reels एक शार्ट वीडियो शेयरिंग फीचर है जिसमे शॉर्ट वीडियो गाने के साथ शेयर किए जाते है या कोई भी विडियो को आप शेयर कर सकते हो इंस्टाग्राम रील्स में आप अपनी पसंद का कोई भी गाना चुनकर उस गाने या म्यूजिक पर अपना वीडियो बना सकते हो।


अपने टिकटोक ऐप तो इस्तेमाल किया ही होगा ठीक वैसे ही Instagram Reels है इसमे कई सारे फीचर्स दिए गए हैं जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से कोई भी वीडियो बना सकते हो और इसके बाद इसे इंस्टाग्राम स्टोरी में या फिर किसी को भी शेयर कर सकते हो लोगो को अगर आपकी विडियो पसंद आएगी तो वो आपकी विडियो को लाइक करेंगे शेयर करेंगे और आपको फॉलो भी करेंगे।


Instagram से विडियो Download कैसे करें?

वैसे तो Instagram के ज्यादातर यूसर Reels यानि की Instagram Videos देखने के लिए करते है जैसा की आप तो जानते ही हो Tiktok इंडिया में काफी ज्यादा पोपुलर हो चुका था लेकिन फिर भारत सरकार ने टिकटोक को भारत में बैन कर दिया।


और फिर क्या था Tiktok के बेन होते ही सारे टिकटोक video creator Instagram पर Move हो गए यहाँ तक की बड़े बड़े Celebrity भी आज यहाँ अपने Followers के लिए Reels बनाते है जहाँ पर लोग Short Video देखने और बनाने के लिए बहुत ही ज्यादा समय देते हैं।


जब आप रील्स देख रहे होते हो तो आपके सामने कुछ ऐसे Videos भी आ जाते जाते है जिन्हें देखने के बाद लगता है की काश इस विडियो को डौन्लोडकर पाते तो में आपको बता दूँ  की आप Instagram से video Download कर सकते हो लेकिन अभी भी कई लोगो को इसके बारे में जानकारी नहीं हैं की आखिर Instagram Reels क्या हैं और Instagram Reels Video कैसे Download करें


अगर आपको भी ये नहीं पता की Instagram Reels कैसे Download करते है तो आप हमारे इस पोस्ट को पूरा अंत तक जरूर पढे इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप आसानी से कोई भी Instagram Reels Video Download कर पाओगे तो चलिए दोस्तो जानते है।


Instagram Reels Download Kaise Kare 2022

मैं आपको जिन ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहा हूँ वैसे आप थर्ड पार्टी ऐप की मदद से भी विडियो को Download कर सकते हो वो हम आगे बताएगे चलिए पहले वेबसाइट की मदद से Instagram Reel Video गैलरी में कैसे सेव करें इसके बारे में जान लेते है तो चलिये जानते है Instagram Reels विडियो को गैलरी में कैसे डाउनलोड करे इसके बारे में।


वैसे तो विडियो Download करने के कई सारे तरीके है लेकिन आज में इंस्टाग्राम वीडियो फ़ोन गैलरी में कैसे सेव करें इसके कुछ आसान से तरीके आपको बताने वाला हूँ पहला तरीका जिससे आप बिना किसी ऐप को अपने फोन में Download किए ही Insta Video Download कर सकते हो।


Instagram विडियो गैलरी में कैसे Download करें?

  1. जो भी विडियो आपको Download करनी है सबसे पहले उस रील वीडियो खोले।
  2. अब उसको Download करने के लिए वीडियो को शेयर करें।
  3. जैसे ही आप शेयर वाले बटन पर क्लिक करोगे आपके सामने तीन ऑप्शन आ जाएगे जैसे Like, Comment एंड Share.
  4. अब यहाँ पर आपको शेयर वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  5. उसके बाद उस रील्स को अपनी स्टोरी का शेयर करें यानि की Add Reel To Your Story पर क्लिक करें।
  6. उसके बाद आपके सामने स्टोरी पर कई ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे एक डाउनलोड का विकल्प भी होगा।
  7. अब आपको यहाँ पर डाउनलोड वाले आइकॉन पर क्लिक करना होगा 

How to download instagram reels video


जैसे ही आप डाउनलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक करोगे वैसे ही वो रील वीडियो आपके फोन के गैलरी में डाउनलोड हो जाएगी यानि की वो विडियो आपके फोन में सेव हो जाएगी जैसे आप ऊपर फोटो में देख सकते हो इस विडियो को आप किसी को भी शेयर कर सकते हो।


वैबसाइट से Instagram Reel विडियो कैसे Download करें?

तो पहला तरीका तो अपने जान लिया जिसमे आप बिना ऐप की मदद से Instagram विडियो Download कर सकते हो लेकिन कुछ और भी तरीके है जिनसे आप Instagram विडियो को गैलरी में सेव कर सकते हो।


जिसमे से एक है वैबसाइट जी हाँ वैबसाइट की मदद से भी आप instagram विडियो को अपने फोन की गैलरी में Download कर सकते हो तो चलिए दोस्तो जानते है की वैबसाइट से Instagram video कैसे Dowload करें


  1. सबसे पहले अपने फोन में Instagram ऐप को ओपेन करें। 
  2. अब उस रील्स विडियो पर जाएँ जिसे आप अपनी गैलरी में सेव करना चाहते हो।
  3. अब उस रील्स विडियो को Play कर लें।
  4. सबसे पहले Instagram पर जाएँ और उस Reel Video को Play करें जिसे आप Download करना चाहते हैं।
  5. उसके बाद आपको Share वाले बटन के पास में 3 डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा।
  6. आपको उस पर क्लिक करना है और उसके बाद Copy Link के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  7. क्लिक करने के बाद उस वीडियो का लिंक कॉपी हो जायेगा।
  8. अब आप अपने मोबाइल में कोई भी Browser को खोले ले।
  9. अब आपको उसमे सर्च करना है Instagram Reels Video Downloader.
  10. सर्च करते ही आपके सामने  कई सारी वैबसाइट आएगी लेकिन आप www.instavideosave.net को खोलें।
  11. वैबसाइट ओपेन करोगे तो आपके सामने एक Box आएगा उसमे वो कॉपी किया हुआ लिंक Paste करें।
  12. उसके बाद आपको नीचे Download का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक कर देना है।
  13. अब आपके सामने वो विडियो आ जाएगा और उस विडियो के नीचे Download का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें।

क्लिक करते ही वो Instagram रील्स विडियो आपके फोन की गैलरी में download हो जाएगा तो इस तरहा से आप वैबसाइट की मदद से अपने मोबाइल में instagram विडियो को download कर सकते हो।


App से Instagram Reels विडियो Download कैसे करें?

हमने आपको ऊपर दो तरीके बता दिए जिससे आप Instagram की कोई भी रील्स विडियो को आसानी से अपने फोन में download कर सकते हो लेकिन अगर आप इन दोनों तरीको से विडियो download नहीं करना चाहते हो तो चलिए अब हम आपको बताते है की App से Instagram विडियो कैसे Download करें?


  1. App से विडियो Download करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में प्ले स्टोर ओपेन करना है।
  2. और Video Downloader for Instagram App सर्च करके अपने फोन में Install कर लें।
  3. अब आपको Instagram ऐप ओपेन करें और उस विडियो का लिंक कॉपी कर लें जिसे Download करना है।
  4. उसके बाद अपने फोन में Instagram Video Downloader App को ओपेन करें जो अभी अपने Install क्या था।
  5. जैसे ही आप ऐप ओपेन करोगे Copy किया गया लिंक अपने आप ही इसमें Paste हो जायेगा।
  6. अगर Automatic लिंक Paste न हो तो Paste के ऑप्शन पर क्लिक करके Link को ऐप में पेस्ट कर दें।
  7. अब नीचे आपको Download का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके विडियो download कर लें।


Download पर क्लिक करते ही वो विडियो आपके फोन गैलरी में सेव हो जाएगा तो दोस्तों Instagram Reel Video कैसे Save करें इसका ये तीसरा तरीका भी हमने आपको बता दिया अब इन तीनों तरीको में से आप अपनी मर्जी से किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके Insta Reels Download कर सकते हो।


Instagram Reels सेव कैसे करें?

ऊपर हमने आपको बताया की instagram reels Download कैसे करें लेकिन अगर आपको विडियो download नहीं करना है सिर्फ सेव करना है तो वो कैसे करना है चाहिए जानते है किसी भी विडियो को सेव करने के बाद आप उस विडियो को बाद में आसानी से देख सकते हो Instagram Video save कैसे करें चलिए जानते है।


  1. किसी भी Instagram Reels सेव करने के लिए सबसे पहले Instagram ऐप ओपें करें।
  2. उसके बाद उस Reels Video को प्ले करें जिसको आप सेव करना है।
  3. अब आपको विडियो के राइट साइड में दिख रहे Three Dot Icon पर क्लिक करना है।
  4. अब यहाँ आपको Save का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक कर देना है।
  5. बस अब वो विडियो सेव हो चुका है आपके अकाउंट में।

आपने विडियो सेव तो कर लिया लेकिन ये विडियो गैलरी में शो नहीं होगा तो कहाँ से देखना है चलिए जानते है सेव की गई Reels को देखने के लिए Instagram Setting में आए और उसके बाद Account पर क्लिक करें और उसके बाद Save सेक्शन पर क्लिक करें अब यहां पर आपके द्वारा Save की गई Reels, फोटो, म्यूजिक सभी दिखाई देंगे।


Instagram प्रोफ़ाइल फोटो को कैसे Download करें?

हमने आपको Instagram Reels Video Kaise Download Karen इसके तरीके बता दिए लेकिन कई बार किसी की Instagram प्रोफ़ाइल हमे देखनी होती है लेकिन Insta प्रोफ़ाइल एक छोटे से घेरे में दिखती है उसे पूरा नहीं देख सकते आप तो चलिए हम अब आपको बताते है की Instagram से किसी की प्रोफ़ाइल फोटो कैसे Download करें?


कई लोगों इंटरनेट पर सर्च करते है की Instagram से किसी की प्रोफाइल फोटो कैसे डाउनलोड करें लेकिन में आपको बता दूँ की इंस्टाग्राम फोटो डाउनलोड करना Allow नहीं करता है लेकिन में आपको एक ऐसा तरीका बताने वाला हूँ जिसको फॉलो करके आसानी से किसी की भी Instagram Profile Download कर पाओगे।


  1. सबसे पहले आप अपने फोन में Instagram App को ओपेन करें।
  2. अब जिस व्यक्ति की प्रोफाइल फोटो आप अपने फोन में डाउनलोड करना चाहते हैं उसे सर्च कर लें।
  3. सर्च करने के बाद आप उसके प्रोफाइल नाम को कॉपी कर लें।
  4. अब अपने फोन में कोई भी Browser ओपेन करें और सर्च करें instagramdownloadr.com 
  5. इस वेबसाइट को ओपेन करें और सर्च बॉक्स में कॉपी किया हुआ प्रोफ़ाइल नाम Paste कर दें।
  6. उसके बाद डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। 
  7. क्लिक करते ही उसकी प्रोफाइल फोटो आपके सामने दिखाई देगी।
  8. अब उस फोटो पर राइट क्लिक करना है उसके बाद Save Video As बटन पर क्लिक करें।
  9. क्लिक करते ही वो प्रोफ़ाइल फोटो आपकी फोन गैलरी में सेव हो जाएगा।

तो इस तरीके से आप बिना किस थर्ड पार्टी ऐप के ही किसी भी व्यक्ति की Instagram प्रोफ़ाइल को अपने फोन की गैलरी में सेव कर सकते हो वो भी बहुत आसानी से बस आपको ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।


Instagram से फोटो कैसे Downlaod करें गैलरी में?

Instagram से किसी भी फोटो को आप काफी आसानी से अपने फोन गैलरी में Download कर सकते हो इसके लिए आपको अपने फोन में एक ऐप को Install करना होगा वैसे तो आपको गूगल प्ले स्टोर में कई Instagram Photo Downloader App मिल जाएगी लेकिन चलिए हम आपको एक अच्छे ऐप के बारे में बताते है।


तो आपको सबसे पहले प्ले स्टोर में जाना है और सर्च करना है Fastsave For Instagram और इस ऐप को अपने फोन में इस app में install कर लो उसके बाद आप कोई भी Instagram Photo Download कर सकते हो ये काफी ज्यादा आसान और अच्छा तरीका है चलिए जानते है ऐप कैसे इस्तेमाल करना है।


  1. सबसे पहले इस ऐप को फोन में install कर लें।
  2. अब Instagram ऐप को ओपेन करें।
  3. जिस फोटो को अप download करना चाहते हो उसके लिंक को कॉपी कर लें।
  4. अब Instagram Photo Download App को अपने मोबाइल में ओपेन करें।
  5. यहाँ आपको लिंक पेस्ट करना है जो अपने कॉपी किया था।
  6. अब नीचे Download वाले बटन पर क्लिक कर दें।

जैसे ही आप Download वाले बटन पर क्लिक करोगे वो फोटो आपके फोन गैलरी में Download हो जाएगी तो देखा अपने ये कितना आसान है इस तरहा से आप किसी भी Instagram फोटो को अपने मोबाइल में काफी ज्यादा आसानी से Download कर सकते हो।


Instagram Story कैसे सेव करे - How To Download Instagram Story

अगर आप Instagram इस्तेमाल करते हो तो आपको पता होगा की इंस्टाग्राम अपने यूसर को कोई भी ऐसा ऑफिसियल फीचर नहीं देता है जिससे आप आप किसी की Story को अपने फोन गैलरी डाउनलोड कर सकें लेकिन फिर भी आप इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड कर सकते हो लेकिन कैसे चलिए जानते है इंस्टाग्राम स्टोरी को कैसे डाउनलोड करे?


वैसे अगर किसी की Instagram स्टोरी पर कोई फोटो लगी है तो आप उसका स्क्रीनशॉट भी ले सकते हो लेकिन अगर किसी ने अपनी स्टोरी पर कोई विडियो लगाया है और आपको उस वीडियो डाउनलोड करना है तो उसके लिए क्या करें चलिए जानते है।


  1. सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपेन करना है।
  2. अब सर्च बार में सर्च करना है Instagram Story Saver इस ऐप को अपने फोन में Install कर लें।
  3. ऐप Install होने के बाद ओपेन करें और इसमे अपना Instagram अकाउंट ओपेन कर लें।
  4. उसके बाद स्टोरी में वाले ऑप्शन पर जाएँ। 
  5. यहाँ पर आप किसी की भी स्टोरी ओपेन कर के देख सकते हो।
  6. यहाँ आपको Download का ऑप्शन भी मिलेगा उस पर क्लिक करके स्टोरी को Download भी कर सकते हो।


यहाँ मेन पेज पर आपको उन सभी लोगो की Story दिखाई देंगी जिन्हें आप Follow करते है यहाँ से आप किसी की भी Instagram Story Download कर सकते हो काफी ज्यादा आसानी से। 


Conclusion -

तो दोस्तो में उम्मीद करता हूँ की आपको हमारा आज का ये आर्टिकल पसंद आया होगा और काफी कुछ नया सीखने को मिला होगा आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा आप नीचे Comment कर के हमें ज़रूर बताना।


अगर आप को ये Post आछा लगा है तो इस Post को अपने दोस्तो में Share ज़रूर करना यदि आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पुंछ सकते हो शुक्रिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ