5 Secret Whatsapp Tips And Tricks 2022 - हैलो दोस्तो वैसे देखा जाए तो आज के टाइम में हर कोई व्हाट्सप्प का यूस करता है उसमे से एक आप भी हो आप भी अगर व्हाट्सप्प यूस करते हो तो आजके इस पोस्ट मे हम आपको व्हाट्सप्प की कुछ ऐसी ट्रिक्स के बारे मे बताने वाले है जो आपको पता नहीं होगी।
व्हाट्सप्प दुनिया की सबसे बड़ी Messaging apps में से एक है इसका इस्तेमाल दुनिया भर में किया जाता है व्हाट्सप्प पर आप अपने दोस्तो फ़ैमिली के साथ चैट कर सकते हो कोई विडियो, फोटो, Audio को शेयर कर सकते हो अपने क्या नया देखा या सीखा वो व्हाट्सप्प स्टेटस पर लगा सकते हो।
व्हाट्सप्प ऐप अपने यूसर को कई सारे मजेदार फीचर देता है जैसे की व्हाट्सप्प ग्रुप जिसमे 256 लोग जुड़ सकते है और ग्रुप में चैट कर सकते है लेकिन व्हाट्सप्प में कुछ ऐसे फीचर और ट्रिक्स भी है जिनके बारे में शायद आपको पता ही नहीं होगा और ये ट्रिक्स काफी मजेदार भी है।
इस लिए इन ट्रिक्स के बारे में आपको जानना बहुत जरूरी है और वो इस लिए क्यूकी जब आप ये सारी ट्रैक सीख जाओगे तो आपको व्हाट्सप्प इस्तेमाल करने में और भी ज्यादा मज़ा आएगा तो चलिये दोस्तो जानते है की वो कौनसी व्हाट्सप्प ट्रिक है जो आपको पता होनी चाहिए।
1 - How To Lock Whatsapp With Your Fingerprint
कई बार क्या होता है की आपकी व्हाट्सप्प चैट को आपका कोई दोस्त या आपके घर मे कोई पढ़ लेता है जो की आप बिलकुल भी नहीं चाहते की आपकी व्हाट्सप्प चैट को कोई और पढे तो आप ऐसे मे अपनी चैट को लॉक कर सकते हो वो भी अपने Fingerprint की मदद से।
इसके लिए आपको व्हाट्सप्प Setting मे जाना है फिर Account पर क्लिक करना है उसके बाद मे Privacy पर क्लिक करना है अब आपको सबसे नीचे Fingerprint Lock का ऑप्शन दिखाई देगा उसको Unlock कर देना है बस आपका व्हाट्सप्प अब लॉक हो चुका है अब आपके सिवा और कोई ओपेन नहीं कर सकता।
देखिये सबसे पहले आपको व्हाट्सप्प सेटिंग्स में जाना है फिर चैट्स वाले ऑप्शन पर क्लिक करें उसके बाद Chat Backup पर क्लिक कर दें।
अब यहाँ पर आप Backup को सेलेक्ट करके तुरंत बैकअप ले सकते हैं इसमें थोड़ा समय लगेगा लेकिन एक और ऑप्शन है चलिये वो भी बताते है आपको।
यही पर आपको दूसरा ऑप्शन Backup To Google Drive दिखेगा इसको सेलेक्ट करके सेट कर दें अब ये खुद आपके तय किए गए समय पर बैकअप होता रहेगा अपने आप ही।
मे आपको एक बात बता दूँ की अगर गूगल अकाउंट सेटअप नहीं है तो यहां ऐड अकाउंट का ऑप्शन मिलेगा आपको उस पर क्लिक करके गूगल अकाउंट सेट कर ले।
अब यहाँ पर आपके मन मे एक सवाल आ रहा होगा की बैकअप तो ले लिया लेकिन अब नए फोन में WhatsApp इंस्टॉल करने के बाद इसे रिस्टोर कैसे करना है चलिये वो भी जन लेते है।
जब भी आप अपने किसी भी नए स्मार्टफोन में पुराने वाले नंबर के साथ WhatsApp को लॉग इन करेंगे तो सबसे पहले आपको चैट रिस्टोर का ऑप्शन मिलेगा।
अब यहां पर आपको Restore पर टैप करना होगा अगर आपको यहां पर कोई भी बैकअप नहीं मिलता है तो ऐसे मे आपका डाटा लॉस हो सकता है लेकिन आपने बताए गए तरीके से फोन में ही बैकअप लिया था तो गूगल ड्राइव के जरिए इसे रिस्टोर कर सकते हैं
अगर ऐसे भी कम न बने तो एक तरीका और है इसके लिए कंप्यूटर के जरिए या किसी फ़ाइल ट्रांसफर ऐप की मदद से आपको पुराने स्मार्टफोन की बैकअप फाइल को नए स्मार्टफोन में ट्रांसफर करना होगा।
0 टिप्पणियाँ
Please Do Note Enter Any Spam Link In The Comment Box