Responsive Ad Code Here

5 Best Whatsapp Tips And Tricks In Hindi - व्हाट्सप्प की 5 बेहतरीन ट्रिक्स

5 Best Whatsapp Tips And Tricks In Hindi - हैलो दोस्तो स्वागत है आप सभी का हमारे ब्लॉग पर तो आजके इस पोस्ट मे हम आपको Whatsapp की 5 सीक्रेट ट्रिक्स के बारे मे बताने वाले है जो की आपको पहले से पता नहीं होगी इन ट्रिक्स को सीखने के बाद Whatsapp चलाने में आपका interest और भी ज्यादा बड़ जाएगा।


दोस्तो आप यकीन मानिए जैसे ही आप ये 5 useful Whatsapp tricks को सीख लोगे आपको व्हाट्सअप इस्तेमाल करने में कुछ ज्यादा ही मजा आने लगेगा तो चलिए दोस्तो जानते है 5 Secret Whtsapp Tricks के बारे मे की कौनसी है वो ट्रिक्स।


जैस की हम सब जानते है व्हाट्सप्प एक पॉपुलर Messaging App है जिसके यूसर पूरी दुनिया में है अगर किसी के पास एक स्मार्टफोन है तो वो व्हाट्सप्प ऐप जरूर से इस्तेमाल करता है इस ऐप से आप अपने दोस्तो से चैट कर सकते हो फोटो विडियो शेयर कर सकते हो व्हाट्सप्प ग्रुप बना कर उसमे चैट कर सकते हो।


लेकिन जिस व्हाट्सप्प ऐप को आप रोज इस्तेमाल करते हो क्या आपको पता है उसमे आप कुछ ट्रिक्स का इस्तेमाल करके इसे और भी आसान बना सकते हो इन ट्रिक्स को इस्तेमाल करके आपको व्हाट्सप्प ऐप चलाने में और भी ज्यादा मजा आने वाला है तो चलिये जानते है 5 Best WhatsappTricks In Hindi के बारे में।

5 Best Whatsapp Tips And Tricks In Hindi

1 - How To Disable WhatsApp Blue Ticks or Read Receipts

आपने देखा होगा की कई बार व्हात्सप्प मे जब आपका कोई Friend आपके Message को पड़ लेता है तब Blue tick आ जाता है मैसेज पर और आपको इससे ये पता लग जाता है की आपके दोस्त मे आपके द्वारा भेजा गया मैसेज पढ़ लिया है।


लेकिन आपके लिस्ट मे कई दोस्त ऐसे भी होगे जो आपका मैसेज पढ़ लेते है लेकिन फिर भी Blue Tick नहीं आता है क्यूकी उन्होने Blue Tick का ऑप्शन Disable कर रखा होता है।


कई बार क्या होता है की हम किसी वजह से नही चाहते कि किसी को पता चले की हमने उसका मैसेज पढ़ लिया है तो ऐसे मे आप भी Blue Tick Disable कर सकते हो लेकिन कैसे चलिये जानते है।


सबसे पहले व्हाट्सप्प ओपेन करें फिर अब Menu मे जाए फिर Setting फिर Account पर क्लिक करें फिर Privacy और उसके बाद Turned Of Read Receipt पर क्लिक कर के ब्लू टिक को हटा दें।


2 - How To Enable Two-Step Verification

वैसे आपने कई बार सुना होगा की की किसी व्यक्ति का व्हाट्सप्प हैक हो गया है अगर आप चाहते हो की आपका व्हात्सप्प चैट कोई और न देख सके तो आपको अपने व्हात्सप्प ऐप को security देनी होगी लेकिन कैसे छलिए हम आपको बताते है।

तो दोस्तो इसके लिए मे आपको एक ट्रिक बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप अपने व्हाट्सप्प को सिक्युर कर सकते हो इसके लिए आपको कोई ऐप इन्स्टाल नहीं करनी ये ऑप्शन आपके व्हाट्सप्प मे ही होता है जिसके बारे मे आपको पता नहीं होता है।

Whatsapp Two-Step Verification Enable कर दोगे तो जब भी आप अपने व्हाट्सप्प ऐप को ओपेन करोगे तो आपसे पिन मांगा जाएगा जैसे ही आप पिन डालोगे व्हाट्सप्प ओपेन हो जाएगा अगर गलत पिन डाला तो ओपेन नहीं होगा।

इसके लिए सबसे पहले व्हाट्सप्प ओपेन करें सेटिंग्स मे जाए अकाउंट पर क्लिक करें उसके बाद Two-Step Verification पर क्लिक कर दे अब Tap To Enable पर क्लिक करके 6 डिजिट का पिन डाले फिर Ad An Email Address Or Skip It पर क्लिक करके Done कर दें।

बस अब आपका काम हो गया अब आपके व्हाट्सप्प ऐप मे Two-Step Verification Enable हो चुका है अब आपकी व्हाट्सप्प चैट को आपके अलावा कोई और नहीं देख सकते है।


3 - How To Disable Auto Download Media In Whatsapp

आपने देखा होगा कीकई बार आपके Whatsapp App मे Photos, Video या फिर Gif फ़ाइल बिना Download करे ही अपने आप डाउनलोड हो जाती है जिससे आपका काफी डाटा खतम हो जाता है और उसमे सब कुछ Download हो जाता है जो आप नहीं चाहते वो भी।

अगर आपके साथ भी यही होता है तो इसका मतलब आपके Whatsapp मे Auto Download Mode ‘ON हो रखा है अगर आप चाहते हो की Auto Download Mode को OFF हो जाए तो नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करो और ऑफ कर दो।

सबसे पहले व्हाट्सप्प ओपेन करे फिर सेटिंग्स मे जाए उसके बाद Data And Storage Usage पर क्लिक करे उसके बाद When Using Mobile Data पर क्लिक करें उसके बाद सारे ऑप्शन को Untiसीके कर दें बस हो गया ऑफ।

4 - How To Send A Message To All Whatsapp Contacts

जैसा की हम सब जानते है की पहले हम एक व्हाट्सप्प मैसेज को कई सारे भेज सकते थे लेकिन व्हाट्सप्प मे एक अपडेट आया जिसके बाद एक मैसेज को सिर्फ 5 लोगो को ही सेंड क्या जा सकता है।

लेकिन अगर आप एक ही Message को कई सारे लोगो को व्हाट्सप्प मे भेजना चाहते हो तो आज हम आपको एक ट्रिक बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप सभी व्हाट्सप्प Contacts को एक साथ Message Send कर सकते है। 

इसके लिए आपको व्हाट्सप्प मे एक Broadcast लिस्ट बनानी पढ़ेगी फिर आप उस Broadcast पर कोई भी Message Send करेंगे तो वो मैसेज आपके ब्रॉडकास्ट मे Add किये गए सभी व्यक्ति के पास चला जाएगा जायेगा एक क्लिक मे।

इसके लिए व्हाट्सप्प ओपेन करके Menu पर क्लिक करके New Broadcast पर क्लिक करके अब इसमे जीतने भी Contacts Add करना चाहते हो कर लो उसके बाद मे ग्रीन आइकॉन पर क्लिक करें बस हो गया आपका कम अब अप इसमे जो भी मैसेज भेजोगे वो सबके पास चला जाएगा।

5 - How To Change The Whatsapp Wallpaper

अगर आप भी अपने Whatsapp को थोड़ा और ज्यादा Interesting बनाना चाह रहे हो तो आप Whatsapp चैट के Background Image को Add या फिर Change कर सकते है जिससे आपको व्हाट्सप्प यूस करने मे और भी ज्यादा मजा आएगा।

तो आप भी Whatsapp चैट Background Image को Change करना चाहते हो तो चलिये जानते है की आपको इसके लिए क्या Setting अपने व्हाट्सप्प ऐप मे करनी होंगी।

इसके लिए आपको व्हाट्सप्प ओपेन करके Setting मे चले जाना है फिर Chat पर क्लिक करें Wallpaper वाले ऑप्शन पर क्लिक करें अब कोई भी एक वालपेपर को सिलैक्ट करे उसके बाद Set Wallpaper पर क्लिक करें बस हो गया सेट।


अंतिम शब्द - 

तो दोस्तो ये थी Whatsapp की 5 सीक्रेट ट्रिक्स उम्मीद करता हूँ की आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी Letast 5 Best Whatsapp Tips And Tricks In Hindi - व्हाट्सप्प की 5 बेहतरीन ट्रिक्स अच्छी लगी होगी अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट करके पुंछ सकते हो शुक्रिया दोस्तो।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ