अगर चाइना के बड़े स्पीकर वाले smartphone को छोड़ दें तो सभी लोगों को बस यही लगता है कि उनके मोबाइल की आवाज बहुत कम है। और ऐसे में यूजर्स अबवाज़ बढ़ाने के चक्कर मे अलग अलग तरीके खोजते हैं। तो आजके इस पोस्ट मे हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जो आपके मोबाइल के स्पीकर की आवाज को दो गुना करने में मदद करेगी।
सबसे पहले प्ले स्टोर open करे और search करे 'speaker boost' नाम का App आपको मिल जाएंगे या लिंक नीचे मिल जाएगा ये App फोन की आवाज बढ़ाने मे आपकी मदद करेगा हालांकि मे आपको बता दु की ऐसे App चेतावनी के साथ आते हैं इन app से आपके स्पीकर हो नुकसान हो सकता है इसलिए उनका use सीमित तौर पर ही किया जाना चाहिए।
वैसे इसके अलावा कुछ और लाइफ हैक्स अपनाकर भी अपने स्मार्टफोन की आवाज को बढ़ा सकते हो। इसके कई सारे विडियोज यूट्यूब पर आपको मिल जाएंगे। जैसे की अगर आपको गाने सुनने हैं और आपके फोन की आवाज कम है तो आप अपने फोन को किसी बर्तन (जैसे की कटोरा) में रख दें। इससे आपके मोबाइल की आवाज काफी तेज हो जाएगी।
0 टिप्पणियाँ
Please Do Note Enter Any Spam Link In The Comment Box